पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए फिश एंग्लिंग सबसे सशक्त माध्यम- विधायक पौड़ी

नयार उत्सव-2024 का दूसरा दिन फिशिंग, राफ्टिंग, कयाकिंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने 20 राफ्ट व 12 क्याक को उमरासू से हरी झंडी दिखाकर गंतव्य स्थल व्यास घाट के लिए रवाना किया। दूसरी ओर नयार नदी के विभिन्न स्थानों पर फिश एंगलर्स द्वारा महाशीर प्रजाति की मछलियों को पकड़कर पुनः नदी में छोड़ा गया।

राफ्टिंग व कयाकिंग में शामिल प्रतिभागियों को विधायक पौड़ी ने उमरासु में हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि गंगा नदी के साथ लगते इस क्षेत्र में साहसिक जल क्रीड़ा गतिविधियों की अपार संभावनायें है। इन संभावनाओं को साकार बनाने व मूर्त रूप दिए जाने के लिए नायर उत्सव 2024 जैसे कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि जल क्रीड़ा में शामिल 142 राफ्टर्स व क्याकर्स को देखकर लगता है कि पौड़ी से लगता यह क्षेत्र कुछ ही वर्षों में विश्वमानचित्र पर अपनी पहचान बना लेगा। उन्होंने जल क्रीड़ा में शामिल देश-प्रदेश के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस रमणीक क्षेत्र से जो भी अनुभव अपने साथ लेकर जा रहे है उसे अपने सघे-संबंधियों व सोशल मीडिया पर जरूर साझा करें। उन्हीने कहा कि नयार उत्सव में साहसिक खेल व जल क्रीड़ा प्रेमियो की इतनी भारी संचय में उपस्थिति सुनहरे भविष्य का संकेत है। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय नयार उत्सव को रोमांचक गतिविधियों और खेल प्रतियोगिताओं के साथ भव्य रूप में मनाया जा रहा है, जो क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के साहसिक जल क्रीड़ा प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित हो रहे नयार उत्सव एक अभिनव पहल है।

दूसरी ओर देश, प्रदेश व स्थानीय फिश एंगलर्स व गाइडों नयार नदी के मुहाने सहित विभिन्न स्थानों पर अपने एंगल के साथ मछली पकड़ने के हुनर की पेशकश की। कई एंगलर्स ने नयार नदी में अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए महाशीर प्रजाति की मछलियों को पकड़कर पुनः नदी में प्रवाहित किया। गौरतलब हो कि एंगलर्स द्वारा पकड़ी जाने वाली मछलियों को पुनः जल में छोड़ा जाता है। फिश एंगलिंग की अपार संभावनाओं को समेटे हुए क्षेत्र के बागी गांव निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वे लगभग तीस वर्षों से फिश गाइड के रूप में कार्य कर रहे है। कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से यह क्षेत्र फिश एंगलर्स का डेस्टिनेशन बनेने के साथ ही क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित करने का मुख्य जरीया बनेगा। नयार उत्सव में आये फिशिंग गाइडों/एंगलर्स, राफ्टर्स, क्याकर्स व स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके मार्ग दर्शन में  कराए जा रहे नयार उत्सव से जनपद के इस क्षेत्र को एक अलग पहचान मिलेगी।

रात्रि को बागी गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय व राज्य के विभिन्न जगहों से आये कलाकारों द्वारा समा बांधा गया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, उपजिलाधिकारी यमकेश्वर चतर सिंह चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी,  अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम सलोने, युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र फोनिया, खेल अधिकारी संदीप डुकलान सहित अन्य अधिकारी, जल क्रीड़ा के प्रतिभागी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *