आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कोटद्वार बाजार के अतिक्रमण पर पुलिस ने कार्यवाही की है। जिसमें सड़क पर अवैध अतिक्रण कर कब्ज़ा करने वाले दुकानदारों, ठेली, रेहड़ी संचालकों पर लगाया 1 लाख 10 हजार का जुर्माना भी लगाया है। बाजार चौकी पुलिस टीम द्वारा आज झंडा चौक, गोखले मार्ग, लालबत्ती चौक, बद्रीनाथ रोड, हनुमान मंदिर, मालनी मार्केट और बस अड्डा रोड में व्यापक चेकिंग और निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान सड़कों पर रेहड़ी, ठेली, फड़ आदि लगाकर याताया आवागमन बाधित करने वाले व्यक्तियों, अवैध अतिक्रमण करने वालों और नो पार्किंग क्षेत्रों में वाहन खड़े करने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान 11 दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान लगाकर यातायात बाधित करने पर धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत जुर्माना लगाकर कोर्ट भेजा गया। 5 रेहड़ी, ठेली फल विक्रेताओं द्वारा अवैध अतिक्रमण और यातायात बाधित करने पर पुलिस एक्ट में चालान किया गया। साथ ही चार वाहनों के भी चालान किए गए।
कोटद्वार में त्योहारो से पहले बाजार से हटाया गया अतिक्रमण
