कोटद्वार में आज नगर निगम चुनाव को लेकर पार्षद पद के कई दावेदार नामांकन कराने पहुंचे, आज सुबह भाजपा और कांग्रेस द्वारा अपने पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के बाद से चुनाव की तैयारियों जोर शोर से शुरू हो गई है। वही लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कोटद्वार मेयर प्रत्याशी का नाम घोषित करते हुए शैलेन्द्र रावत को चुना है जिसके बाद सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अपने अपने छेत्र में मेयर प्रत्याशी के प्रचार में जुट गए है, दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशियों में रंजना रावत और गीता नेगी के टिकट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी कांग्रेस से मेयर का टिकट फाइनल होते ही कल अंतिम दिन नामांकन कराने पहुंचेंगे। कोटद्वार तहसील में हो रही इस पूरी चुनावी प्रक्रिया को लेकर पुलिस बल और अन्य तैयारियों के साथ सभी कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जा रहे है।
कोटद्वार में चुनावी सरगर्मियां हुई तेज। आज बड़ी संख्या में नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी, कल से रूठने-मनाने का दौर शुरू
