पृथ्वी दिवस के अवसर पर कल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कंपाउंड पौड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट जज अजय चौधरी द्वारा किया गया। वही सिविल जज अकरम अली ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग और हंस फाउंडेशन के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कोर्ट कंपाउंड में मौजूद सभी कर्मियों और अन्य सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में कुल 94 बीपी सूगर टेस्ट, 45 ओरल स्क्रीनिंग, 100 ईएनटी टेस्ट और 113 ब्लड टेस्ट किए गए। इसके अलावा 40 लोगों को निःशुल्क दवाएं और चश्मे बांटे गए साथ ही विशेषज्ञों द्वारा परामर्श भी दिया गया। साथ ही विधिक सेवा समितियों श्रीनगर, लैंसडौन और कोटद्वार के पैनल अधिवक्ताओं और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता शिविर एवं स्वच्छता अभियान आयोजित किए गए। इस दौरान जुडिशियल मजिस्ट्रेट लक्ष्मण सिंह, सिविल जज नेहा कय्यूम, मजिस्ट्रेट प्रतीक मथेला, सीएमओ डॉक्टर पारुल गोयल, शशांक उनियाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मनाया गया पृथ्वी दिवस
