पौड़ी जनपद में आज राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 671 वादों का निस्तारण किया गया, इस दौरान 1 करोड़ 91 लाख रुपए की धनराशि वसूली गई। जनपद के कोटद्वार, श्रीनगर, पौड़ी और लैन्सडाउन कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान मोटर वाहन अधिनियम, मनी रिकवरी, एन०आई० एक्ट, बैंक रिकवरी, पारिवारिक वाद, प्री-लिटिगेशन वाद=आदि वादों का निस्तारण किया गया। सिविल जज सीनियर डिविजन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अकरम अली ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 671 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें ₹1 करोड़ 91 लाख की धनराशि वसूल की गई।
कोटद्वार, पौड़ी, श्रीनगर, लैंसडाउन और धुमाकोट कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान 671 वादों का हुआ निस्तारण, कुल 1 करोड़ 91 लाख रु की हुई वसूली
