DM पौड़ी आशीष चौहान ने आज लेंसडौन तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने SDM कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट रूम, संग्रह अनुभाग, नजारत अनुभाग सहित स्टॉक रजिस्टर, RTI, सीएम हेल्पलाइन पोर्टल, 143 रजिस्टर सहित सभी का अवलोकन किया। इस दौरान DM ने संबंधित स्टाफ को दस्तावेजों के रखरखाव को व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पीपी एक्ट की 8 फाइलो पर कई महीनों से सुनवाई की डेट निर्धारित नहीं किए जाने पर SDM को संबंधित RA के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने को कहा। DM ने रिकॉर्ड रूम में विभिन्न गांवो के खसरा व नक्शो का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने तहसील में आपदा से राहत और बचाव उपकरणों का जायजा भी लिया। उन्होंने संबंधित कार्मिक को निर्देश देते हुए कहा कि आपदा उपकरणों को चालू अवस्था में रखें
डीएम पौड़ी आशीष चौहान ने किया लैंसडाउन तहसील का निरीक्षण
