जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने आज राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, क्यार्क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की शैक्षिक, भौतिक और साफ-सफाई से जुड़ी व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय भवन की स्थिति, स्वच्छता, शौचालयों की सफाई, पेयजल की उपलब्धता, प्रयोगशालाओं की उपयोगिता और स्मार्ट क्लासेज की कार्यप्रणाली के साथ ही मिड-डे मील की गुणवत्ता का जायज़ा लिया। उन्होंने भोजन मेन्यू को प्रतिदिन प्रदर्शित किए जाने और पोषण गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रों से बातचीत करते हुए उनके शैक्षिक लक्ष्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। शिक्षकों से बातचीत कर उन्होंने शिक्षण की गुणवत्ता, पाठ्य सहगामी गतिविधियों में सहभागिता और छात्रों की प्रोग्रेस रिपोर्ट का अवलोकन किया। साथ ही उनके द्वारा मिड डे मील की व्यवस्थाएं और विद्यालय के रिकॉर्ड भी देखे गए।
जिलाधिकारी ने इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण, बच्चों से संवाद करने के साथ ही प्रोग्रेस रिपोर्ट का किया अवलोकन
