जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने आज कोलेक्ट्रेट परिसर स्थित लेटर मॉनिटिरिंग सिस्टम और पंचायती रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने लेटर मॉनिटिरिंग सिस्टम का अवलोकन करते हुए शिकायतों की स्थिति को जाना। कहा कि कलेक्ट्रेट ऑफिस आने वाले फरियादियों की शिकायत ऑनलाईन और आफलाईन दर्ज करते हुए निस्तारण की कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करें। हालही में जिलाधिकारी की की पहल पर कलेक्ट्रेट परिसर में लेटर मॉनिटिरिंग सिस्टम स्थापित किया गया, जिसमें जन सामान्य से प्राप्त शिकायती और अन्य प्रार्थना पत्रों का अंकन कर सम्बन्धित विभाग या पटल को प्रेषित किया जाता है, जिससे शिकायत के निस्तारण की स्थिति और सम्पूर्ण मानिटिरंग की जाती हैै, इस सिस्टम के स्थापित होने से अब फरियादियों को भटकना नही पडे़गा। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह और उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, सहायक निदेशक सूचना बद्री चंद नेगी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट कपिल कुमार मौजूद रहे।
देहरादून में डीएम ने किया लेटर मॉनिटिरिंग सिस्टम रूम और पंचास्थानि का निरीक्षण
