कांवड़ मेले की तैयारियों पर डीएम ने जताई सख़्ती, दो अधिकारियों को दिया कारण बताओ नोटिस

जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने शनिवार को लक्ष्मणझूला स्थित कैंप कार्यालय में कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कार्यों को समय पर पूरा नहीं करने पर अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि अधूरे कार्यों को तुरंत पूरा करें।

जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग से श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, ड्रोन और सीसीटीवी की निगरानी की जानकारी लेते हुये कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा निगरानी निरंतर जारी रहे। बाघखाल से नीलकंठ पैदल मार्ग पर लाइट की व्यवस्था के लिये वन विभाग, उरेड़ा और जिला पंचायत को क्षेत्र बांटकर अपने अपने क्षेत्रों में पर्याप्त सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को निर्देश दिये कि शौचालयों की संख्या और उनमें पानी की व्यवस्था की सूची शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने लोनिवि को नीलकंठ मार्ग पर जगह-जगह पड़े मलबे को हटाने और जल संस्थान को मंदिर परिसर के बाहर तक पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये। कहा कि कल तक पानी की आपूर्ति हर हाल में सुचारू कर ली जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी को निर्देश दिये कि कांवड़ मेले के दौरान एम्बुलेंस और आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में सभी हेल्थ कैंप में उपलब्ध रहें। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रा कंट्रोल रूम पूरी तरह क्रियाशील रहे और आवश्यकता के अनुसार जेसीबी मशीनों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *