जिलाधिकारी देहरादून सवीन बंसल ने कल श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ऋषिकेश में लगे रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने गुरुद्वारे में लगे स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन भी किया, जहा राजधानी देहरादून के कई विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों के इलाज के लिए पहुंचे। जिलाधिकारी एक एक कर सभी डॉक्टरों से ओपीडी में जाकर मिले और इस मानव सेवा के पुण्य कार्य में सहयोग देने के लिए डॉक्टरों को सम्मान देकर उनका हौसला बढ़ाया साथ ही भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों में प्रतिभाग करने की अपील की।
DM देहरादून गुरुद्वारे में रक्तदान करने पहुंचे, स्वास्थ्य शिविर में आए डॉक्टरों का हौसला बढ़ाया। समाज के लिए हो रहे कार्यों की सराहना की
