राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी सविन बसंल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’’ जिला स्तरीय टास्कफोर्स महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसी योजनाओं पर कार्य करें जो भविष्य में रोल मॉडल साबित हों। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है इसके लिए घर-धर जाकर प्रभावी सर्वे किया जाए और 10 से 18 वर्ष की ड्रापआउट बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ा जाए। किस कारण बालिकाये ड्रापआउट हैं इसकी पूरी पड़ताल करते हुए समाधान की दिशा में कार्य करने के लिए अधिकारीयो को निर्देशित किया।
देहरादून में अनाथ, निर्बल एवं ड्रापआउट बेटियों के हौसले को लगेगें पंख, बेटियों का भविष्य सुधारने वाली महत्वकांशी योजनाओं को डीएम ने किया स्वीकृत
