जिलाधिकारी देहरादून सविन बसंल ने आज सड़क सुरक्षा के तहत आईएसबीटी पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने और छोटे वाहनो की पार्किंग निर्माण कार्य के साथ ही कारगी चौक की तरफ यूटर्न के लिए फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान SSP अजय सिंह भी मौजूद रहे। डीएम और एसएसपी द्वारा कुछ समय पहले संयुक्त निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी पर यातायात प्लान के सुधारीकरण की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आईएसबीटी पर सुधारीकरण कार्य धरातल पर उतारे गए हैं। और अब जल्द ही इन सुविधाओं को जनमानस को विधिवत् रूप से समर्पित कर दिया जाएगा। आईएसबीटी के बाहर वाहनों द्वारा यात्रियों को बैठाने और उतारने से भी यातायात प्रभावित हो रहा था, जिसे अब बंद कर दिया गया है। साथ ही इसके लिए अलग स्थल निर्धारित कर दिया गया है।
देहरादून में DM और SSP ने किया ISBT पार्किंग और फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्यों का निरीक्षण
