राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, SCERT और समग्र शिक्षा पौड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आज डॉक्टर APJ अब्दुल कलाम जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। कोटद्वार के TCG पब्लिक स्कूल में आयोजित इस विज्ञान महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि लैन्सडाउन विधायक महन्त दिलीप रावत ने किया। इस कार्यक्रम में 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी और विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में जनपद के सभी ब्लॉक से आये लगभग 540 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमे खाद्य, स्वास्थ्य, स्वच्छता, परिवहन एवं संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबन्धन, कचरा प्रबन्धन, संसाधन प्रबन्धन, जलवायु परिवर्तन, और गणित-विज्ञान विषयों पर बनाये गये मॉडलों की प्रशंसा की गयी। इस विज्ञान प्रदर्शनी में सबसे बेहतर प्रदर्शन पर्वतीय क्षेत्रों के दुर्गम विद्यालयों से आए बच्चो का रहा, जिन्होंने सुविधाओं के अभाव में भी कई वर्किंग और नॉन वर्किंग मॉडल तैयार किए और उनकी विस्तृत जानकारी भी दी। जहा एक ओर सरकार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करने में, कृषि और रोजगार के छेत्र में और आपदा प्रबंधन में नाकाम साबित हो रही है। वही पहाड़ के बच्चों ने पहाड़ की समस्या बताते हुए मॉडल में उनका समाधान भी करके दिखाया। जिससे ये भी साफ दिखता है कि पहाड़ के कई सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर काफी बेहतर है।
Related Posts
कोटद्वार में कुकिंग कंपीटिशन में महिलाओं ने दिखाया हुनर, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम ने कराया आयोजन
कोटद्वार में आज इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम द्वारा कुकिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें छेत्र की कई महिलाओं…
कोटद्वार में सामूहिक विवाह समारोह संपन्न, भारत विकास परिषद अब तक 60 जोड़ों का करा चुका निशुल्क विवाह
कोटद्वार में आज भारत विकास परिषद की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर 4 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न…
कोटद्वार से बसों की ऑनलाइन बुकिंग फिर शुरू, हालही में BS-4 बसों के संचालन पर रोक के बाद बंद हुई थी बुकिंग
एक बार फिर उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो की बसों की सीट घर बैठे ही आरक्षित की जा सकेगी।…