पौड़ी जनपद में जिलाधिकारी की छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कल रात करीब 11 बजे जिलाधिकारी आशीष चौहान ने थलीसैण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का मुख्य द्वार बन्द पाया गया और अस्पताल में कोई भी कर्मचारी या चौकीदार उपस्थित नहीं पाए गए। जिलाधिकारी द्वारा स्वयं अस्पताल का गेट खोला गया। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वहाँ सभी वार्ड और चिकित्साधिकारी के कक्ष बन्द पाये गये। वार्ड में उपयोग किये गये सीरींज और वेस्ट सामग्री डस्टबिन में बेतरतीन ढंग से फेंकी हुई पाई गई। साथ ही अस्पताल कार्मिकों द्वारा अस्पताल में सभी रजिस्टर, रिकॉर्ड और कीमती सामान बाहर ही छोड़ा गया। जिम्मेदार चिकित्सकों द्वारा इस तरह की लापरवाही से सार्वजनिक व विभागीय सम्पत्ति को कोई भी क्षति पंहुच सकती है और अस्पताल के कीमती सामान की चोरी होने की भी पूर्ण संभावना है। जिलाधिकारी ने कहा कि रात में किसी गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति का इलाज करने किसी भी चिकित्सा कर्मी का उपस्थित न होना बहुत ही बड़ी लापरवाही है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि नाइट ड्यूटी में लापरवाही करने वाले पुरे स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी को सूचित करें।
Related Posts
देहरादून के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में 7 माह की बच्ची का सफल काॅक्लर इम्प्लांट
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अब तक 121 बच्चों की सफल काॅक्लर इम्प्लांट सर्जरी हुई उत्तराखण्ड राज्य में पहला मामला,…
एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज में देहदान के प्रति किया जागरूक, मेडिकल छात्र-छात्राओं ने कैडेवर ओथ में किया प्रतिभाग
ऽ एनाटमी विषय की गहराई को जानना समझना बेहद जरूरी ऽ देहदान के संदेश को आमजन तक पहुंचाने में सुनिश्चित…
NASA’s Perseverance Rover Sends Back Stunning Images from Mars
Fashion Why is fashion important to you? Fashion is significant because it represents you in the world and reflects your…