जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने सरकारी बिल्डिंगों में नेट मीटरिंग आधारित सोलर पावर प्लांट की स्थापना को लेकर अधिकारियों संग बैठक की। बताया की उत्तराखंड की सभी सरकारी बिल्डिंगों पर नेट मीटरिंग आधारित सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाने हैं। इस दिशा में कार्य तेज करने के लिए उन्होंने उरेडा यानी (उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण) अधिकारी को निर्देशित किया कि कोटद्वार और श्रीनगर के अस्पतालों में प्राथमिकता के आधार पर सोलर पावर प्लांट लगाए जाएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगर निगम, नगर पालिका और जिला पंचायत के माध्यम से शासकीय भवनों का चिन्हीकरण कर सोलर पावर प्लांट की स्थापना की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
कोटद्वार और श्रीनगर हॉस्पिटल में सोलर पावर प्लांट लगाने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
