जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने SSP पौड़ी लोकेश्वर सिंह के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान प्रक्रिया की निगरानी की और उपस्थित अधिकारियों के साथ ही कार्मिकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आज जिलाधिकारी ने विकास खण्ड एकेश्वर के पोलिंग बूथ राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटीसैंण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमोठा, राजकीय इंटर कॉलेज मेटाकुंड, प्राथमिक विद्यालय बौसालधार और मलेठी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, रैम्प, शौचालय एवं शेड का जायज़ा लिया, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग मतदाताओं और महिलाओं की सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिये। वही जिला निर्वाचन कार्यालय पौड़ी से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 4 बजे तक पौड़ी जनपद में प्रथम चरण के चुनाव में 56. 58 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी और SSP ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
