डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर आशीष चौहान ने आज नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग बैठक की। जहां उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए। उन्होंने मतदान और मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्था को सबसे ज्यादा ध्यान में रखने के निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों को आवश्यकतानुसार तैनात किया जाए। इसके अलावा उन्होंने चुनाव सामग्री और मतदान दलों के सुचारू आवागमन के लिए आरटीओ को वाहनों की व्यवस्था अभी से पूर्ण करने को कहा। साथ ही मतगणना काउंटिंग सेंटर, स्ट्रांग रूम, बैरिकेडिंग की व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
पौड़ी जनपद में निकाय चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शिता से कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक
