अपर सचिव आयुष शिक्षा विभाग एवं निदेशक डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कल कोटद्वार क्षेत्र में हल्दूखाता में बन रहे 50 बेड के आयुष अस्पताल और सिंबलचौड़ में 10 बेड के अस्पताल में चल रहे मरम्मत और निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था पेयजल निगम को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरे किए जाएं, ताकि शीघ्र ही स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। निरीक्षण के दौरान अपर सचिव ने हल्दूखाता में निर्माणाधीन अस्पताल की इमारत, बाहरी परिसर और अधोसंरचना की बारीकी से जांच की। उन्होंने अस्पताल परिसर के बाहर वर्षा जल जमा होने पर पेयजल निगम के अधिकारियों को तत्काल जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
निर्माणाधीन अस्पताल का निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा ने किया निरीक्षण
