राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में संचालित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस के अवसर पर 27 मार्च 2025 को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ० विनय देवलाल व सदस्य डॉ0 उषा सिंह तथा विषय विशेषज्ञ श्री रितेश केष्टवाल द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रथम एवं द्वितीय सत्र में रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर से जुड़े मार्केटिंग एक्सपर्ट श्री रितेश केष्टवाल द्वारा ओपन नेटवर्क फोर डिजिटल कॉमर्स (ओ.एन.डी.सी.),बिज़नेस टू बी बिज़नेस, बिज़नेस टू कंस्यूमर, मार्केटिंग टेक्निक्स के विषय में जानकारी दी तथा इसके साथ जी एस टी रजिस्ट्रेशन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने डिजिटल एडवरटाइजिंग , डिजिटल मार्केटिंग , जी. एस. टी एवं गूगल बिजनेस के बारे में भी छात्र-छात्राओं से विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के तृतीय एवं चतुर्थ सत्र में देवभूमि उद्यमिता टीम की सदस्य डॉ उषा सिंह द्वारा सफल उद्यमियों की सफलता की योजनाओं व विफलता के कारणों को गहनता से समझाया । उन्होंने बताया की किस प्रकार बाजार रणनीति की आवश्यकताओं व उपभोक्ताओं की मानसिकता के अनुरूप उत्पादन कर अपने बिज़नेस को सफलता के नए आयाम तक पहुँचाया जा सकता है,कैसे भारतीय उत्पादन अंतर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुँच बना पाने में सफल हो सकते हैं। डॉ0 विनय देवलाल ने प्रतिभागियों को मार्केट मिक्स के विषय में समझते हुए कहा कि मार्केट मिक्स का उपयोग कर एक उद्यमी अपने को उत्पाद की मार्केटिंग करने और बाजार में प्रतिस्पर्धा में बने रहने में मदद करता है. इसके द्वारा उत्पादों को सही ग्राहकों तक सही समय पर और सही कीमत पर पहुंचाने में मदद करता मिलती है,उन्होंने एफ एम सी जी प्रोडक्ट आदि की जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को मार्केटिंग एथिक्स की जानकारी दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ० विनय देवलाल द्वारा रिसोर्स पर्सन श्री रितेश केष्टवाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद प्रेषित किया इस अवसर पर श्री सतकुमार व आशीष धीमन आदि उपस्थित रहे।