जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल गरीब, अनाथ और असहाय बच्चियों की पूरी पढ़ाई और कौशल शिक्षा की जिम्मेदारी उठाते हुए इन बेटियों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। इसके लिए डीएम ने इनके शैक्षिक भविष्य संवारने के लिए जनपद में प्रोजेक्ट ‘नंदा-सुनंदा’ शुरू किया है, जिसमें बालिकाओं के चयन के लिए समिति बनाई है। जिससे चयन निष्पक्ष, पारदर्शी एवं वास्तविक हो। जनपद में प्रोजेक्ट ‘नंदा-सुनंदा’ का आज जिलाधिकारी सविन बंसल और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने 07 बच्चियों को संयुक्त रूप से ढाई लाख रुपए का चेक वितरित किया। इन बेटियों का चयन उनकी विषम परिस्थितियों को देखते हुए किया गया है, जिससे वो उच्च शिक्षा और कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्म निर्भर बन सकें।
देहरादून डीएम की सराहनीय पहल, निर्धन और असहाय बच्चियों के लिए “प्रोजेक्ट नन्दा सुनंदा” का विधिवत शुभारंभ
