जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने आज बुजुर्ग और दिव्यांग जनों की सहायता के लिए बने वाहन ‘‘सारथी’’ का आज लाभार्थी दिव्यांग महिला को उनके घर तक पंहुचाकर विधिवत् शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने दिव्यांग महिला नीता रानी जो बालवाड़ी में बस्तियों के बच्चों को पढ़ाकर मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। उनको बालवाड़ी निर्माण के लिए 01 लाख रू सहायता चैक दिया। उन्होंने इस कार्य को और बड़े स्तर पर करने की अपेक्षा की। जनता दरबार और अन्य कार्य दिवसों में अपनी फरियाद लेकर आने वाले बुजुर्ग एवं दिव्यांग फरियादियों जिनकी शिकायत पुलिस, विकासभवन और अन्य कार्यालयों से निस्तारण किया जाना है के परिवहन और गंतव्य स्थल तक पंहुचाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा नए इलैक्ट्रिक वाहन को खरीदा गया है। जिसे ‘‘सारथी’’ नाम दिया गया है।
देहरादून डीएम की ‘‘सारथी’’ सेवा पंहुचा रही दिव्यांग और बजुर्गों को मदद, जरूरतमंद को घर तक छुड़वाकर किया शुभारंभ
