जिलाधिकारी देहरादून संविन बसंल ने आज त्यूणी पहुंचकर कई समस्याओं का मौके पर निस्तारित किया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र त्यूणी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर कई समस्याओं का निस्तारण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल में कई सुविधाओं की मौके पर अनुमति दी। हॉस्पिटल में महिला चिकित्सक लाने के लिए क्लास बी उच्चीकरण के लिए उनकी ओर से शासन को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश सीएमओ को दिए। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड मशीन यूपीएस न होने और कई कमियां उनके आने के बाद संज्ञान में आने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जो कमियां पाई गई हैं, और इसके अलावा जिन मशीनों की जरूरत है उसकी तत्काल फाइल पर स्वीकृति लेते हुए अवगत कराए।
देहरादून डीएम ने किया स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी का औचक निरीक्षण, कई समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण
