कोटद्वार GGIC में “दर्पण वैलफेयर सोसाइटी” ने छात्राओं के लिए किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

दर्पण वेलफेयर सोसाइटी कोटद्वार द्वारा आज GGIC कोटद्वार में छात्राओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉक्टर राखी आनंद अग्रवाल द्वारा मेडिकल चेकअप, संस्था ने छात्राओं को सैनिटरी पैड्स और दवाइयाँ वितरित करने के साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया। सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित दर्पण वेलफेयर सोसाइटी कोटद्वार ने आज GGIC बद्रीनाथ मार्ग कोटद्वार में एक विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर राखी आनंद अग्रवाल ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें महिला स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण और व्यक्तिगत देखभाल जैसे विषयों पर उपयोगी परामर्श प्रदान किया। स्वास्थ्य शिविर के दौरान सोसाइटी ने छात्राओं को नि:शुल्क सैनिटरी नैपकिन, आवश्यक दवाइयाँ और पोषण संबंधी सुझाव भी प्रदान किए। इस पहल का उद्देश्य किशोरियों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था, जिससे वे आत्मनिर्भर और जागरूक बन सकें। शिविर के बाद दर्पण वेलफेयर सोसाइटी ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अभियान के अंतर्गत नीम, अमलतास, गुलमोहर जैसे छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए, जिससे पर्यावरण के प्रति छात्राओं में जागरूकता बढ़े और विद्यालय का वातावरण और अधिक हरा-भरा हो।

 

दर्पण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा GIC कोटद्वार में छात्राओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

डॉ. राखी आनंद अग्रवाल (पूजा हॉस्पिटल) द्वारा मेडिकल चेकअप, संस्था ने वितरित किए सैनिटरी पैड्स, दवाइयाँ और किया वृक्षारोपण

 

कोटद्वार। सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित दर्पण वेलफेयर सोसाइटी ने बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज (बालिका), कोटद्वार में एक विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कोटद्वार के प्रसिद्ध पूजा हॉस्पिटल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राखी आनंद अग्रवाल (MBBS) ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें महिला स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण व व्यक्तिगत देखभाल जैसे विषयों पर उपयोगी परामर्श प्रदान किया।

 

स्वास्थ्य शिविर के दौरान सोसाइटी ने छात्राओं को नि:शुल्क सैनिटरी नैपकिन, आवश्यक दवाइयाँ और पोषण संबंधी सुझाव भी प्रदान किए। इस पहल का उद्देश्य किशोरियों में स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था, जिससे वे आत्मनिर्भर और जागरूक बन सकें।

 

सिर्फ स्वास्थ्य तक ही सीमित न रहते हुए, दर्पण वेलफेयर सोसाइटी ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अभियान के अंतर्गत नीम, अमलतास, गुलमोहर जैसे छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए, जिससे पर्यावरण के प्रति छात्राओं में जागरूकता बढ़े और विद्यालय का वातावरण और अधिक हरा-भरा रहे। इस आयोजन में संस्था के अध्यक्ष त्रिलोक दत्त जुइयाल और सचिव किरण जुइयाल ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम के संचालन और व्यवस्थापन में संस्था के स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा, जिनमें अनुभव कुक्शाल, रवींद्र सिंह, अमन कुकरेती, रिया डोबरियाल, शालिनी बिष्ट, रजनी रावत, शुभम सिंह और अश्मित जुइयाल शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *