कोटद्वार में आज डाक चौपाल के तहत डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा और बचत बैंक महामेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल उत्तराखंड शशि शालिनी कुजूर ने बताया कि पौड़ी डिविजन में डाक विभाग द्वारा महामेला का आयोजन किया गया है। जिसे डाक चौपाल भी कहा जाता है। इस दौरान विभाग की योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी देने के साथ ही उसपर चर्चा की जाती है कि किस तरह से डाक विभाग की सुविधाएं आम जनता तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाई जा सके और मुख्य रूप से ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। इस डाक चौपाल का आयोजन देश भर में सभी जगह किया जा रहा है। उत्तराखंड में कोटद्वार से पहले टिहरी और देहरादून में भी इसका आयोजन किया गया है। इस दौरान डाक विभाग की योजनाओं को बताने के लिए कैंप लगाने के साथ ही आधार कैंप भी लगाया गया। जिसके बाद मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल उत्तराखंड शशि शालिनी कुजूर ने पोस्ट ऑफिस और उसके ATM का निरीक्षण किया।
कोटद्वार में डाक चौपाल का हुआ आयोजन, डाक विभाग की सेवाओं की दी जानकारी
