सीओ पौड़ी अनुज कुमार ने आज थाना सतपुली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर में लंबे समय से सीज हुए वाहनों के निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण में सभी अभिलेखों को चेक करने के साथ ही शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर रूम, सीसीटीएनएस और सीसीटीवी का निरीक्षण भी किया। सीओ अनुज कुमार ने कर्मचारियों से नये कानून से जुड़े सवाल किए और अस्लाह, कारतूस की जानकारी भी ली। थानाध्यक्ष सतपुली को कर्मिकों का अनुशासन, टर्नआउट उच्च कोटि का बनाऐ रखने, बैरिकों और आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति का रखरखाव ठीक से करने के लिए निर्देशित किया गया।
सतपुली थाने पहुंचे सीओ पौड़ी। हवालात, बैरिक, शस्त्रागार, मालखाना और कंप्यूटर रूम का किया निरीक्षण
