मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी जनपद के आपदाग्रस्त क्षेत्र सैंजी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित ग्रामीणों से उनका हालचाल पूछते हुये क्षति की जानकारी ली। उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि सरकार हर समय उनके साथ हैं। उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी को निर्देश दिये कि आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने में किसी प्रकार की कमी न हो। इससे पूर्व उन्होंने हेलीकाप्टर से थलीसैंण तहसील के बांकुड़ा सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। बीते दिनों हुई भारी बारिश से जनपद में कई जगह जान माल की हानि हुई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र से सीधे पौड़ी जिले के आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचे। हेलीकाप्टर से भरसार हैलीपैड में उतरने के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से आपदा प्रभावित क्षेत्र की ओर रवाना हुए। मुख्यमंत्री ने नौठा में बुराँसी के आपदा प्रभावित और अन्य ग्रामीणों से मुलाक़ात की। इस दौरान आपदा के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त ग्राम सैंजी के 15 परिवारो को मुख्यमंत्री द्वारा1 लाख 30 हजार रुपये का चेक हर परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में दिया गया। जबकि ग्राम बुरांसी में आपदा के कारण जान गंवाने वाली महिला आशादेवी और विमला देवी के परिजनों को 02-02 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी।
आपदा प्रभावितों से मिलने पहुंचे सीएम धामी, मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की
