यमकेश्वर में नदी घाटों पर चलाया गया स्वच्छता अभियान

विश्व पर्यावरण दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत उपजिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल की अगुवाई में नगर पंचायत जौंक क्षेत्रान्तर्गत वार्ड संख्या-04 में वेद निकेतन से गीता भवन नं-01 तक गंगा तटों/घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्थानीय निवासियों एवं निकटवर्ती क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित आश्रमों के अध्यनरत छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया।

 

स्वच्छता अभियान के दौरान गीता भवन स्वर्गाश्रम परिसर में अत्यधिक गंदगी पाये जाने के कारण सम्बन्धित संस्था के विरुद्ध गंदगी करने का अर्थदण्ड आरोपित किया गया। उसके उपरांत सफाई अभियान में एकत्रित किये गये जैविक एवं अकार्बनिक कूड़े को कूड़ा वाहनों के माध्यम से निस्तारण हेतु कूड़ा निस्तारण स्थल भेजा गया।

 

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत स्वर्गाश्रम- जौंक अंकित राणा, नायब तहसीलदार यमकेश्वर वैभव जोशी, राजस्व निरीक्षक लक्ष्मणझूला सत्यपाल चौहान, अवर अभियंता मनमोहन सेमवाल सहित नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *