कोटद्वार में दीपावली पर्व पर प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था के बच्चों ने आकर्षक और सजावटी दिए बनाए, जो बहुत ही कम दाम में उपलब्ध है। संस्था द्वारा कोटद्वार के सभी सेंटर्स में फ्री एजुकेशन लेने वाले इन बच्चों द्वारा हर साल दीपावली पर अपने हाथों से दिए सजाने के साथ ही हैंडीक्राफ्ट से जुड़े कई सामान बनाए जाते है। आज कोटद्वार के सामाजिक कार्यकर्ताओं और अधिकारियों तक बच्चों की इस कला को पहुंचाया गया, जहां सभी ने बच्चों की सराहना की। इसके अलावा हर साल की तरह इस बार भी इन बच्चों के द्वारा बनाए दियों को खरीदा जा रहा है, जिससे बच्चों की दीवाली अच्छे से बन सके। प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया के मैनेजर अमित सैमुअल ने बताया कोटद्वार में संचालित तीनों एजुकेशन सेंटर्स के बच्चे ये दिए बनाकर बहुत ही कम दाम में बाजार तक पहुंचाते है, जिससे इन बच्चों की दीवाली और ज्यादा प्रकाशमय हो पाती है।
कोटद्वार में प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया के बच्चों ने बनाए सजावटी और आकर्षक दिए
