पौड़ी जनपद में नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर अभियान चलाया है। नए साल में बाहर से लैंसडौन, दुगड्डा और लक्ष्मणझूला आने वाले पर्यटकों की सुरक्षित यात्रा को लेकर पुलिस ने अभियान चलाया, जिससे वाहन दुर्घटनाये होने से बचाया जा सके। वही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही जारी है। जिसमें लक्ष्मणझूला में 4, कोटद्वार में 2, सतपुली में 2 और लैंसडाउन 1 वाहन चालकों के वाहनों को मौके पर सीज करते हुए MV एक्ट के तहत कार्यवाही कर चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इस महीने में जनपद के अंदर ड्रिंक एण्ड ड्राइव में कुल 132 वाहन चालको के वाहनों को सीज कर उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवही की गयी है
लैंसडौन, दुगड्डा में नए साल पर आने वाले पर्यटकों की गाड़ियों की चैंकिंग। नशे और दुर्घटना से नए साल की शुरुआत न होने को लेकर पुलिस अलर्ट
