उत्तराखंड में नकल माफियाओं के खिलाफ जन आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज कोटद्वार में भी छात्रों और स्थानीय लोगों ने रैली निकालकर इस मामले में CBI जांच की मांग की। कोटद्वार की सड़कों पर आज नकल माफियाओं के खिलाफ गुस्सा साफ दिखाई दिया। जहां छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों ने जन आक्रोश रैली निकाली। रैली में शामिल लोग हाथों में तख्तियां लिए नारेबाज़ी करते नज़र आए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि परीक्षाओं में लगातार हो रही गड़बड़ियों से छात्रों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। ऐसे में नकल माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।
नकल माफियाओं के खिलाफ निकाली गई आक्रोश रैली, CBI जांच की मांग करी
