कोटद्वार में कुछ देर पहले स्टेशन रोड पर एक कार द्वारा कई वाहनों को ठोकने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहा देखा कि कार चालक ने कई वाहनों को ठोकते हुए नुकसान पहुंचाया है। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि कार चालक नशे की हालत में था, जिसकी पुष्टि के लिए पुलिस उसका मेडिकल करा रही है। आज रात करीब 8 बजे स्टेशन रोड से झंडाचौक जाते हुए एक कार चालक ने कई वाहनों को ठोकते हुए नुकसान पहुंचाया। जिसके बाद पुलिस द्वारा ड्राइवर को हिरासत में लिया गया।
कोटद्वार बाजार में कार चालक ने ठोक डाले कई वाहन, पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया
