कोटद्वार के सिटी एक्टिव इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडी जो की वर्ष 2010 से उत्तराखंड के युवाओं को होटल मैनेजमेंट का कोर्स करवा रहा है संस्थान को मान्यता श्री देव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी से प्राप्त है वर्तमान में संस्थान द्वारा 28 बच्चों को जाँब के लिए भेजा गया जो कि विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी के द्वारा बच्चों को ऑफर लेटर वितरित किये गए, छात्रों का विवरण निम्न प्रकार है।
साया जी इंदौर फाइव स्टार होटल के छात्र
1=अभिषेक रावत
2=राहुल रावत
3=धनांशु
हयात पैलेस गुड़गांव होटल
1=हिमांशु पसबोला
2=हिमांशु
3=आयुष लाखेड़ा
4=शिवांग जदली
5=विकास
बेस्ट वेस्टन 5 स्टार होटल
1=सुजल रावत
2=विवेक नेगी
3=विनीत
4=शैलेश
5=सचिन
कोटीयार्ड मैरियट पुणे होटल
1=मोहित क।ला
2=प्रियांशु बिष्ट
3=रोहित बिष्ट
4=हिमांशु सिंह
कोटीयार्ड अहमदाबाद होटल
1=मोहम्मद आसिफ
कुछ छात्रों को विदेश के होटल व रेस्टोरेंट में भी नौकरी के लिए भेजा गया है जो निम्न प्रकार से है।
बनारस रेस्टोरेंट वियतनाम
गौरव बिष्ट
सोनू
सुन लाइफ रिजॉर्ट मॉरीशस
1=परवीन
2=अयान
3=रितिक गुसाई
4=अमित सिंह
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर अजेंद्र राणा है तथा संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर वंदना कुकरेती व यशिका भदुला द्वारा बच्चों को नौकरी के लिए के लिए भेजा गया।