पौड़ी जनपद में वाहन दुर्घटना होने की दुखद सूचना मिली है, आज पौड़ी बसअड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए दोपहर में एक निकली थी। जो कोठार बेंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। जिला आपदा कंट्रोल रूम पौड़ी से मिली सूचना के अनुसार बस में 18 लोग सवार होना बताया गया है। इस घटना में 4 यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बस में सवार सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पौड़ी अस्पताल लाया गया है। घायलों को प्रशाशन की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर लिया गया है। जिलाधिकारी आशीष चौहान ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
पौड़ी में खाई में गिरी बस, 4 लोगों की मौके पर मौत। डीएम, सीडीओ सहित कई अधिकारी मौके पर
