SSP देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर रायपुर थाने की पुलिस टीम ने एक बार फिर स्मैक तस्करों पर कार्यवाही की है। कल आंचल डेयरी के पास से 2 लड़कों को पुलिस ने 65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया वो पंजाब से स्मैक लाकर देहरादून के स्कूल कॉलेजों के आसपास बेचते है। थानाध्यक्ष रायपुर प्रदीप नेगी ने बताया कि दोनों लड़कों की पहचान सुमित बिष्ट निवासी लालपानी कोटद्वार और प्रियांशु नेगी निवासी सतपुली बाजार के रूप में हुई है।
कोटद्वार और सतपुली के लड़के देहरादून में स्मैक बेचते गिरफ्तार, पंजाब से लाकर देहरादून में बेचते थे स्मैक
