बिरसा मुंडा जयंती पर देश भर में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजाति समुदाय के लोगो से आज संवाद किया। इसी क्रम में कोटद्वार नगर के हल्दुखाता में स्थित AVN पब्लिक स्कूल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोक्सा समुदाय के लोगो ने प्रधानमंत्री के भाषण को सुना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि देश का विकास तभी संभव है जब हम पिछड़े हुए अपने समाज के भाई- बहनों को साथ लेकर चलेंगे। उत्तराखण्ड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अणथ्वाल ने कहा कि जनजाति समुदाय के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। बताया कि जनजाति समुदाय को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। साथ ही कहा कि कोटद्वार में निवासरत बोक्सा समुदाय के सभी परिवारों को शिविरों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
कोटद्वार में बोक्सा समुदाय को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ, कार्यक्रम में PM मोदी का भाषण सुनने पहुंचे समुदाय के लोग
