मशहूर फिल्म एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण और फिरौती कांड का बिजनौर पुलिस ने खुलासा किया है। बॉलीवुड अभिनेता मुस्ताक खान ने बिजनौर पहुंचकर पुलिस के पास अपने बयान दर्ज कराए। इतना ही नहीं इस गिरोह ने फिल्म इंडस्ट्री से अरुण बख्शी, राजेश पुरी और सुनील पाल को भी अगवा कर वसूली की है, जबकि अगला नंबर अभिनेता शक्ति कपूर का था। दरअसल इवेंट बुकिंग के नाम पर बिजनौर का गिरोह मुस्ताक खान का अपहरण करके लाया था। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इस घटना का मुख्य आरोपी सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की है। पुलिस टीम सर्विलांस के माध्यम से उस तक पहुंची है, जो कई दिनों से दिल्ली और उत्तराखंड में घूम रहा था। पुलिस ने सार्थक चौधरी के साथ ही सबी उद्दीन, अजीम और शशांक कुमार को भी गिरफ्तार किया है। सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की ने पुलिस को बताया कि उनका गिरोह अब तक मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री के अलग-अलग 10 कलाकारों का अपहरण कर चुका है। साथ ही बताया कि कलाकारों को अगवा कर फर्जी इवेंट कंपनी के बदमाश फिरौती ले चुके हैं, बताते चले कि बिजनौर की गली मोहल्ले के ज्यादातर कम पढ़े लिखे दोस्तों का गिरोह बनाकर मुख्यारोपी लवी पाल ने मुंबई के बॉलीवुड तक अपना नेटवर्क फैला दिया। ये आरोपी छोटे कलाकारों को कार्यक्रम में आमंत्रित कर दिल्ली एयरपोर्ट बुलाते और उन्हें अगवा कर दो से पांच लाख रुपये तक की फिरौती वसूल लेते थे। गिरोह में छह महीने पहले शशांक चौधरी की एंट्री हुई तो बड़े कलाकारों को अगवा करने की लिस्ट तैयार कर ली गई। गिरोह ने अभिनेता अरुण बख्शी, राजेश पुरी, मुश्ताक, सुनील पाल को अगवा कर वसूली की, जबकि अगला नंबर अभिनेता शक्ति कपूर का था।
बिजनौर पुलिस ने फिल्म एक्टर अरुण बख्शी, राजेश पुरी, मुश्ताक, सुनील पाल को अगवा करने वाले को किया गिरफ्तार। लवी गैंग ने गली मोहल्ले के दोस्तों संग मुंबई तक बनाया नेटवर्क
