राजधानी देहरादून में बाल भिक्षावृत्ति अब खत्म होती दिखने लगी है। इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में भिक्षावृत्ति उन्मूलन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा पिछले एक हफ्ते से भिक्षावृत्ति से रेस्क्यू किये जाने वाले बच्चों के लिए तैयार किये गए माइक्रो प्लान को जिलाधिकारी ने अनुमोदन दे दिया है। इसी दौरान रेस्क्यू किये जाने वाले बच्चों को इन्टेंसिव केयर शैल्टर में उचित माहौल उपलब्ध कराने के लिए 3 सामाजिक संगठनों आसरा, सरफीना और समर्पण से जिला प्रशासन का एमओयू हस्ताक्षर कर आपस में अंतरित हो गया है।
देहरादून में भीख मांगने वाले बच्चों को लेकर डीएम का बड़ा कदम, रेस्क्यू कर नया जीवन दिया जाएगा
