यूपी बोर्डर पर बसे कोटद्वार शहर में पुलिस की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट LIU द्वारा बाहरी और अपराधिक प्रवृति के लोगों को लगातार ट्रेस किया जा रहा है। वही आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर एक बार फिर LIU टीम ने सत्यापन अभियान चलाया है, इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति LIU टीम को मिला, जो ढंग से हिंदी नहीं बोल पा रहा था और संदिग्ध प्रतीत हो रहा था जिसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया। और बंग्ला भाषा ट्रांसलेटर की मदद से उसकी बातों को समझते हुए पता चला कि उसका नाम फारुख हसन पुत्र नियाकत अली, निवासी बांग्लादेश उम्र 50 वर्ष है। जो पिछले 4 महीने से गैर कानूनी रूप से भारत में घूम रहा है और हालही में कोटद्वार आया है, बिना पासपोर्ट के कोटद्वार में प्रवेश करने को लेकर संबंधित धाराओं ने पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी है।
कोटद्वार में बांग्लादेशी व्यक्ति गिरफ्तार, गैरकानूनी रूप से भारत में किया प्रवेश। पुलिस ने भेजा जेल
