जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के सिविल जज सीनियर डिवीजन और सचिव अकरम अली के द्वारा आज गढ़वाल यूनिवर्सिटी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को विश्व तंबाकू निषेध दिवस का महत्व एवं वैश्विक प्रभाव के संबंध में जानकारी और नालसा से जुड़ी योजना 2015, नालसा बच्चों के लिए बाल अनुकूल कानूनी योजना 2024, नालसा मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2024, साइबर क्राइम, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, यौन उत्पीड़न, नागरिकों के मौलिक अधिकार, कर्तव्य और सालसा का टोल फ्री नंबर 15100 के साथ ही नशीली दवाईयों के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही ‘सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन’, बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड, बाल श्रम मुक्त उत्तराखंड सड़़क सुरक्षा जीवन रक्षा, उड़ान मुक्ति शोषण, अभियान की जानकारी दी गयी और लोगों को निशुल्क विधिक सहायता धारा 12 के बारे में जानकारियां दी गयी। इसके अतिरिक्त तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं तथा कर्मचारियों को शपथ भी दिलायी गयी।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन
