उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में दो दिवसीय “छात्र संसद” का सफलतापूर्वक आयोजन के क्रम में छात्रों के लिए विधानसभा परिसर में बोनफायर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक ढोल-दमाऊं की गूंज से वातावरण संगीतमय हो उठा। छात्रों ने उत्तराखंड के लोकगीतों की धुन पर झूमकर अपनी संस्कृति के प्रति अपनी गहरी आस्था व्यक्त की। छात्र “संसद ” का यह आयोजन केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी बेहद प्रभावशाली रहा।
गैरसैंण में “छात्र संसद” के समापन पर पारंपरिक ढोल-दमाऊं की गूंज से वातावरण हुआ संगीतमय
