उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के अवसर पर उत्तराखंड राइफल संघ द्वारा आयोजित मेडल और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में हुआ। इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने विजेता निशानेबाजों को मैडल पहनाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही, उन्होंने निशानेबाजी और अन्य खेलों के प्रति खिलाड़ियों के समर्पण और मेहनत की सराहना की।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के विजेताओं को मैडल पहनाकर दी जीत की बधाई
