विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने उदयरामपुर में संचालित “दीदी की पाठशाला” में पहुंचकर बच्चों का हाल जाना। साथ हीं बच्चों को कंप्यूटर एजुकेशन के लिए कंप्यूटर भी उपलब्ध कराया। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जनवरी माह से कोटद्वार भावर के उदयरामपुर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए “जय दुर्गा सामाजिक उत्थान संस्थान” के माध्यम से यहां पर एक निशुल्क पाठशाला खोली गई है, जिसे गोलू जखमोला बखूबी चला रहे हैं। बताया कि जब भी वक्त मिलता है तब वो खुद भी यहाँ बच्चों को पढ़ाने पहुंचती है और पढ़ाई को लेकर उनकी प्रोग्रेस की जानकारी लेती है। ऋतु खंडूड़ी भूषण द्वारा अब तक कई स्कूलों में विधायक निधि से फर्नीचर और मरम्मत कार्य भी कराए गए है, जिससे एक बार फिर सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स की कम होती संख्या को रोकने का प्रयास सफल होता दिख रहा है। और हालही में कोटद्वार के सरकारी स्कूलों से उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम भी अच्छे रहे हैं, जिसमें कोटद्वार के स्टूडेंट्स ने नाम रोशन किया है। साथ ही GGIC बद्रीनाथ मार्ग पर जरूरतमंद बच्चियों के लिए शुरू किए गए सरकारी हॉस्टल की बिल्डिंग का काम भी तेजी से चल रहा है, जो अगले दो महीने में पूरा हो जाएगा। इस हॉस्टल में पहाड़ से लेकर कोटद्वार तक की कई जरूरतमंद परिवार की बच्चियों को एजुकेशन, हेल्थ और स्पोर्ट्स सहित कई सुविधाएं मिल रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने “दीदी की पाठशाला” का किया निरीक्षण, कंप्यूटर भेंट किया
