उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज यमकेश्वर क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमड़ा में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ग्रामवासियों से संवाद किया और उनके बीच विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।
यमकेश्वर के उमड़ा गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष का पारंपरिक स्वागत किया। ढोल-दमाउ के साथ फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने संबोधन में गांव के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने का विश्वास दिलाया।