विधानसभा अध्यक्ष ने किया नलकूप का लोकार्पण, कई परिवारों को मिलेगा लाभ

कोटद्वार नगर के वार्ड नं० 35 त्रिलोकपुर के श्रीरामपुर गांव में आज उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा निर्मित नलकूप का पूजा अर्चना कर विधिवत् रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कहा कि “श्रीरामपुर में बने इस नलकूप से आसपास के गांव लोकमणिपुर, जयदेवपुर, मनदेवपुर, दलीपपुर, गंदारियाखाल, अम्बेडकरनगर में रह रहे करीब 2 हजार परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। सिगड्ड़ी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति एक बहुत बड़ी समस्या थी। जिसे आज इस नलकूप के उद्घाटन के माध्यम से जनता को समर्पित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय जनता को बताया कि वार्ड नं० 36 में अभी तक उनकी सरकार द्वारा लगभग 19 करोड़ के कार्य धरातल पर हुए है जिसमें 10 किलोमीटर की सिंचाई नहरें, दीवार मरम्मत कार्य, हाथी सुरक्षा दीवार, विद्यालयों का सौंदर्यीकरण, सिगड्ड़ी स्रोत से आ रही सिंचाई नहर आदि कार्य शामिल है। ऋतु खण्डूडी ने बताया कि 2022 से अब तक उन्होंने लगभग 10 नलकूपों का लोकार्पण इस कोटद्वार क्षेत्र में किया है। कोटद्वार में पेयजल एक बहुत बड़ी समस्या है, जिस पर वो लगातार प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *