पौड़ी जनपद में पुलिस ने लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। कुछ समय पहले कोतवाली पौड़ी में सैम्पी भण्डारी नाम के व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा whatsapp से ANT GPT क्रिप्टो करेन्सी और माइनिंग ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराकर उससे 9 लाख 20 हजार रुपए की साइबर धोखाधड़ी की है। जिसके बाद पुलिस टीम ने गैंग के सदस्य अभिषेक शर्मा, निवासी जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की भनक लगते ही लगातार ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था। इससे पहले भी पौड़ी पुलिस द्वारा इस गैंग के एक सदस्य करन शर्मा को पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया जा चुका है।
ऑनलाइन ऐप से लाखों की धोखाधड़ी करने वाले को किया गिरफ्तार
