कोटद्वार में “बलूनी पब्लिक स्कूल” का वार्षिकोत्सव संपन्न, कोटद्वार से लेकर देश-विदेश तक स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे बलूनी के छात्र

कोटद्वार में कल बलूनी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, हर्षल नाम से आयोजित इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। जहां मंच संचालन से लेकर सभी कार्यक्रमों में गढ़वाली बोली भाषा को प्राथमिकता दी गई। इस दौरान बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, चिकित्सा और शिक्षा से जुड़े कई जागरूकता कार्यक्रम भी किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक और स्थानीय लोग पहुंचे, जहा बलूनी क्लासेज से एजुकेशन लेकर देश विदेश तक चिकित्सा के छेत्र में सेवाएं देने वाले डॉक्टरों को और उनके परिवारों को सम्मानित किया गया। वही कोटद्वार हॉस्पिटल में तैनात बलूनी क्लासेज से निकले डॉक्टर्स को भी सम्मानित करते हुए बताया कि बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में डॉक्टरों की कमी को आज बलूनी क्लासेज के कारण कुछ हद तक कम किया गया है, जिसमें सुधार के लिए आगे भी प्रयास किए जाएंगे, जो कोटद्वार से पहाड़ तक के मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा। कार्यक्रम में बलूनी क्लासेज के MD विपिन बलूनी, देश भर के कई विशेषज्ञ डॉक्टर्स, पेरेंट्स और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *