चार नई शराब की दुकानों का हुआ आवंटन। डीएम की उपस्थिति में खोला गया सील बंद ऑफर आवेदन

पौड़ी जनपद में 4 नई अंग्रेजी शराब की दुकानों के स्थापना की प्रक्रिया आज पूरी की गई। जिलाधिकारी आशीष चौहान की उपस्थिति में इन चारों दुकानों के लिए अधिकतम राजस्व ऑफर के सील बंद आवेदनों को खोला गया। पौड़ी जिले के ढाबखाल, रामणी, दुधारखाल और कसाणी में नई दुकानों के लिए आए आवेदनों को आज खोला गया। इन नई दुकानों की स्वीकृति के लिए रिपोर्ट आबकारी आयुक्त को भेज दी गयी है। इसके अलावा, व्यास घाट और कांडीखाल में अंग्रेजी शराब दुकान खोलने के लिए डीएम ने sdm और एक्साइज इंस्पेक्टर को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इन स्थानों पर दुकान खोलने के निर्णय से पहले शांति व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन किया जाएगा। इस दौरान ADM अनिल सिंह गर्ब्याल, एक्साइज इंस्पेक्टर रविंद्र डिमरी, खजान सिंह, यशवंत सिंह, ओमप्रकाश सहित विदेशी मदिरा दुकानों के संचालक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *