प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया बिजनौर ब्रांच द्वारा आज कार्यक्रम मानव के ऊपर जो किया गया उसमे AHTU प्रभारी ने यह जानकारी दी की कई प्रकार के समाज में ऐसे लोग हैं जो बच्चों को अपने फायदे के लिए थोड़ा धन कमाने के लिए इस्तेमाल करते हैं और उनको बेच देते हैं कई ऐसे गिरोह हैं जो बच्चों से भी भीख मंगवाते हैं और नशा करवाते हैं इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को यह जागरुक करना था कि अपने बच्चों को शिक्षित करें ताकि वह किसी भी प्रकार के गलत रास्तों पर गलत हाथों में ना पड़ सकें अमृत सैमुएल जी के द्वारा भी लोगों को और बच्चों को यह जागरुक किया गया कि नशा करना और बच्चो के द्वारा भीख मांगना गलत है इस कार्यक्रम को प्रॉजेक्ट हेल्प इंडिया बिजनौर के द्वारा किया गया।
प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया बिजनौर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन, AHTU प्रभारी ने किया जागरूक
