पौड़ी के धारा रोड पर कल प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी दीक्षिता जोशी ने बताया कि शहर में अवैध अतिक्रमण को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है। धारा रोड पर सड़क संकरी होने और दोपहिया वाहनों के बीच सड़क किनारे खड़े होने से आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को परेशानी हो रही थी। कल की कार्रवाई में संयुक्त टीम ने चार दुकानों, जिनमें तीन पक्की और एक टीनशैड शामिल हैं उनको हटाया गया है। उन्होंने बताया कि पास में ही दोपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चयनित कर लिया गया है, जिससे भविष्य में यातायात सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा। साथ ही प्रशासन ने चेतावनी दी है कि शहर में कहीं भी अवैध निर्माण या अतिक्रमण पाया गया तो सख्त उसपर कार्रवाई की जाएगी।
पौड़ी में प्रशासन की टीम ने हटाया अवैध अतिक्रमण, पार्किंग की व्यवस्था भी हुई तय
