राजधानी देहरादून के विकास नगर में ज़िला खनन अधिकारी द्वारा तहसील अंतर्गत कुंजा ग्रांट, मटक माजरी में बड़ी कार्यवाही की गई। टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए नदी किनारे झाड़ियों में लगे अवैध खनन के स्टॉकों को जेसीबी मशीन से जमीदोज किया गया, जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा रहा।
ज़िला खनन अधिकारी देहरादून को तहसील विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत कुंजा व मटक माजरी में लगातार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। जहां पर खनन माफियाओं द्वारा मेन रोड़ से मात्र 500 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में बड़ी मात्रा में अवैध खनन सामग्री छुपाई गई थी। जहा से खनन माफियाओं द्वारा लगातार क्षेत्र में सप्लाई जारी थी। कल कुछ क्षेत्र वासियों की शिकायत और लगातार सोशल मीडिया पर प्रकाशित समाचार के बाद जिला खनन अधिकारी मटक माजरी पहुंचे। और कार्यवाही की।